
नगांव (असम), 14 मार्च . नगांव जिला के कोलियाबोर के मीसा में भीषण सड़क हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल.
पुलिस (Police) सूत्रों ने मंगलवार (Tuesday) को बताया है कि गुवाहाटी (Guwahati) की ओर से आ रही बोलेरो पिक अप वाहन (एएस-01एनसी-5045) की कालियाबोर के मीसा में डंपर के साथ भीषण टक्कर हो गयी. पता चला है कि वाहन गुवाहाटी (Guwahati) से नारायणपुर की ओर जा रहा था.
बताया जा रहा है कि हादसे में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को गुवाहाटी (Guwahati) मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) में रेफर किया गया है. वहीं हादसे के बाद हादसे का कारण बना डंपर समेत चालक फरार हो गया. पुलिस (Police) ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है.
/ असरार