


मुरादाबाद (Moradabad) , 11 मार्च . मुरादाबाद (Moradabad) के थाना कटघर क्षेत्र के पंडित नगला निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस (Police) को दी तहरीर में कटघर क्षेत्र के गांव लोधीपुर बासु में अपनी बहन के ससुरालियों पर दहेज के लिए अपनी बहन की गला घोटकरहत्या (Murder) करने का आरोप लगाया था. वादी का कहना है कि शनिवार (Saturday) रात्रि में उसकी बहन कीहत्या (Murder) उसके पति, देवर, देवरानी ने मिलकर कर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस (Police) ने पति समेत चार के खिलाफ दहेजहत्या (Murder) का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
थाना कटघर एसएचओ राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि पंडित नगला निवासी महेंद्र सिंह ने बहन कीहत्या (Murder) का आरोप लगाते हुए बीते शनिवार (Saturday) रात्रि 11 बजे तहरीर दी. महेंद्र सिंह की बहन नीरज कुमारी (30 वर्ष) की शादी 2017 में कटघर के ही गांव लोधीपुर बासु निवासी चंद्रप्रकाश के साथ हुई थी, जो कंपाउंडर का काम करता था. नीरज के एक पांच साल की बेटी काजल और तीन साल का बेटा सूरज है. महेंद्र का आरोप है कि शादी के बाद से दहेज के लिए ससुराल वाले नीरज को परेशान कर रहे थे. सभी एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. इसके लिए आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. आरोप लगाया कि शुक्रवार (Friday) देर शाम पति चंद्रप्रकाश, देवर राकेश, उसकी पत्नी आशा और सास विद्या ने नीरज की गला घोटकरहत्या (Murder) कर दी. बाद में कहने लगे की उसने फांसी लगाई है. वारदात की सूचना पाकर कटघर पुलिस (Police) की टीम मौके पर पहुंची तो शव बिस्तर पर पड़ा था. पुलिस (Police) ने फॉरेंसिक टीम से जांच पड़ताल कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शनिवार (Saturday) को पोस्टमार्टम कराके शव मायके वालों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम में गला घोटकरहत्या (Murder) करने की पुष्टि हुई है. एसएचओ राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि मामले में महेंद्र सिंह की तहरीर पर आरोपी पति चंद्रप्रकाश, देवर राकेश, देवरानी आशा और सास विद्या के खिलाफ दहेजहत्या (Murder) का केस दर्ज किया गया है. वारदात के बाद से अरोपित फरार है. उनकी तलाश की जा रही है.