गाजियाबाद, 21 नवंबर . गाजियाबाद की एक हाईराइज सोसाइटी के पार्किंग के अंदर एक कुत्ते को कार ने कुचल दिया. इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसके बाद पीएफए से जुड़े एक व्यक्ति ने इसे एक्स डालकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने भी जवाब में कार्रवाई का भरोसा दिया है.

घटना राजनगर एक्सटेंशन में विंडसर सोसाइटी की बताई जा रही है. सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल के लॉयर आशीष शर्मा ने इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है.

उन्होंने लिखा है, ‘चुपचाप लेटे एक मासूम को जानबूझकर गाड़ी से कुचलकर मार दिया गया. भ्रष्ट, उपेक्षित, अज्ञानी पुलिस की वजह से क्रूरता बढ़ रही है, जो क्रूरता पर कारवाई नहीं करती.’

डीसीपी सिटी के एक्स अकाउंट से इसका जवाब दिया गया है कि घटना के बारे में नंदग्राम थाना पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है.

दूसरी तरफ सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक कुत्ता सोसाइटी की पार्किंग में लेटा हुआ था. इसी दौरान एक कार आई और उसे कुचलकर चली गई. बताया जा रहा है कि इसके बाद उस कुत्ते की मौत हो गई.

पीकेटी/एबीएम