कैथल: डिजिटलाइजेशन पद्धति को अपनाकर करें पेपरलेस कार्यः न्यायमूर्ति अलका सरीन

कैथल अदालत पहुंचने पर पंजाब (Punjab) एवं हरियाणा (Haryana)  हाई कोर्ट की न्यायाधीश (judge) का स्वागत करते हुए बार एसोसिएशन के प्रधान वेद प्रकाश ढुल.

कैथल, 9 मार्च . पंजाब (Punjab) एवं हरियाणा (Haryana) हाई कोर्ट की न्यायाधीश (judge) व कैथल डिविजन की प्रशासनिक जज न्यायमूर्ति अलका सरीन ने कैथल जिला अदालत का दौरा किया. इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (judge) नरेश कत्याल, बार एसोसिएशन के प्रधान वेद प्रकाश ढुल व अन्य पदाधिकारियों ने न्यायाधीश (judge) का स्वागत किया.

न्यायमूर्ति अलका सरीन ने कोर्ट का दौरा करते हुए कहा कि जो भी लंबित केस हैं, उनका निपटान शीघ्र करें ताकि कोई भी मामला लंबित नहीं रहे. उन्होंने मौके पर मौजूद बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कहा कि वर्तमान परिवेश के अनुसार डिजिटलाइजेशन पद्धति को अपनाकर पेपरलेस होकर कार्य करने की शैली को अपनाएं.

बार व बेंच में सदैव अच्छा संबंध रहता है. सभी अधिवक्ता फरियादियों को न्याय दिलवाने के कार्य में तेजी लाएं. जिला कोर्ट में पहुंचने पर न्यायमूर्ति अलका सरीन को पुलिस (Police) गारद द्वारा सलामी भी दी गई. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (judge) नरेश कत्याल, बार एसोसिएशन प्रधान वेद प्रकाश ढुल, धर्मवीर भोला, एडवोकेट अरविंद खुरानिया, हरपाल दुहन, बैजनाथ गुप्ता, नरेश बंसल व अन्य सीनियर अधिवक्ता मौजूद रहे.

/ नरेश भारद्वाज/सुमन भारद्वाज