नोएडा, 26 अक्टूबर . नोएडा को सीधे तौर पर दिल्ली से कनेक्ट करने वाला डीएनडी टोल 26 अक्टूबर 2016 में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के बाद आम जनता के लिए पूरी तरीके से फ्री हो गया था.
इस खुशी में गुरुवार को नोएडावासियों ने जमकर जश्न मनाया. इसको लेकर आरडब्ल्यूए के लिए बनाई गई फोनरवा ने भी एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी. जिसकी याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और लोगों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया गया.
‘मेरी माटी, मेरा देश’ नाम से एक प्रोग्राम का आयोजन इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में किया गया. इस कार्यक्रम में फोनरवा के पूर्व अध्यक्ष एन पी सिंह और पूर्व महासचिव ए एन धवन भी शामिल हुए. जिन्होंने जनमानस की भलाई के लिए और दिल्ली-नोएडा के निवासियों की प्रमुख समस्या नोएडा टोल ब्रिज को उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जनहित याचिका लगाकर फ्री करवाया था.
इस कार्यक्रम में कई लोग पहुंचे और अपनी खुशी को व्यक्त किया. कार्यकम में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता भी शामिल हुए.
–
पीकेटी/एबीएम