जनता दरबार में डीएम ने 29 शिकायतें निस्तारित कीं

जनता दरबार में डीएम ने 29 शिकायतें निस्तारित कीं

-अधिकारियों को तय समय के भीतर शिकायतों के निस्तारण की हिदायत भी दी

नई टिहरी, 13 मार्च . सोमवार (Monday) को आयोजित जनता दरबार में डीएम ने आम लोगों की 29 शिकायतों का निस्तारण किया. डीएम डा. सौरभ गहरवार ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समय सीमा के भीतर आम लोगों के शिकायतों के निस्तारण की हिदायत दी.

डीएम कार्यालय में हुए जनता दरबार में अध्यक्ष जन जागृति लोक संरक्षण समिति घनसाली ओमप्रकाश ने घनसाली सेमली चिकित्सालय का उच्चीकरण करने, घनसाली बहेड़ा शिवमन्दिर एवं इंटर कालेज का क्षतिग्रस्त पुल निर्माण करवाने, टिहरी रोड के समीप पार्किंग बनाए जाने का अनुरोध किया.

इस पर डीएम ने एडीएम, सीएमओ, सचिव प्राधिकरण एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को इस प्रकरण पर आवश्यक करने के निर्देश दिए. ग्राम सिल्यारा कैमर सुरवीर सिंह बिष्ट ने मनरेगा के अन्तर्गत ग्राम सिल्यारा के हुमगदेरा तोक में सुरक्षा दीवाल निर्माण का भुगतान न किए जाने की शिकायत की. इस पर डीडीओ को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए.

इस मौके पर एडीएम केके मिश्रा, पीडी प्रकाश रावत, सीएमओ डा मनु जैन, डीडीओ सुनील कुमार आदि मौजूद रहे.

/प्रदीप डबराल/