
नई टिहरी, 12 मार्च . डीएम डा सौरभ गहरवार ने रविवार (Sunday) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुंचकर यहां की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया. डीएम ने यहां 49 अल्ट्रासाउंड भी किए. डीएम ने सीएचसी में 34 अल्ट्रासाउंड गर्भवती महिलाओं तथा 15 जनरल अल्ट्रासाउंड शामिल किए.
डीएम डॉ गहरवार ने इस दौरान मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जानने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मरीजों को समय से इलाज देना सुनिश्चित करें. प्रयास रहे कि कोई भी मरीज हायर सेंटर के लिए रेफर न किया जाय. स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवायें आम लोगों को मिल सकें. इस दौरान सीएमओ डा मनु जैन सहित तमाम स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर व कर्मचारी मौजूद रहे.
/प्रदीप डबराल