भोपाल हाट में दिव्य कला मेला आज से

भोपाल हाट में दिव्य कला मेला आज से

भोपाल, 12 मार्च । भोपाल हाट में 10 दिवसीय दिव्य कला मेला का आज (रविवार) आगाज होगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल शाम 5ः00 बजे मेले का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और राज्यमंत्री कुमारी प्रतिमा भौमिक भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी सुनीता दुबे ने दी।

जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक देश भर के दिव्यांग उद्यमियों और कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से केन्द्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दिव्य कला मेले का आयोजक है।मेले में 21 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों के तकरीबन 150 दिव्यांग कारीगर, कलाकार और उद्यमी भाग ले रहे हैं। मेला रोज सुबह 11ः00 बजे से रात 9ः00 बजे तक खुला रहेगा। दिल्ली, मुंबई के बाद मध्य प्रदेश का भोपाल तीसरा शहर है, जहां यह मेला आयोजित किया गया है।

/ मुकुंद