जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर किया चेकिंग


फोटो
फोटो

देवरिया, 08 मार्च . होली के पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस (Police) अधीक्षक देर शाम तक अलग-अलग स्थानों पर पहुंच कर शांति व्यवस्था और अस्पतालों का निरीक्षण किया. जहां कमियां मिलने पर उच्च अधिकारियों को हिदायत देकर ठीक कराने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस (Police) अधीक्षक संकल्प शर्मा रुद्रपुर बस स्टेशन और मार्केट, मदनपुर मार्केट का निरीक्षण किया. उन्होंने रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर इमरजेंसी (Emergency) सेवाओं का जायजा भी लिया. इसके पश्चात जिलाधिकारी कपरवार घाट चौराहा पहुंचे, जहां तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित मिले. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया और एसडीएम बरहज को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी, पुलिस (Police) अधीक्षक व सीडीओ ने बरहज घाट का भी निरीक्षण किया.

/ज्योति