रंगदारी से परेशान व्यवसायियों ने बारूईपुर में किया चक्का जाम

बारूईपुर

बारूईपुर, 09 मार्च . रंगदारी से परेशान बारूईपुर में व्यवसायियों ने चक्का जाम कर दिया. घटना दक्षिण 24 परगना के बारूईपुर थाने के सूर्यपुर हाट की है. पिछले कुछ दिनों से रंगदारी नहीं मिलने पर धमकाने व व्यवसायियों से मारपीट की शिकायत सामने आ रही हैं. व्यापारियों ने कुछ स्थानीय लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. इसके विरोध में व्यापारियों ने गुरुवार (Thursday) सुबह बारूईपुर-कुलपी मार्ग जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और एक अपराधी को पकड़ लिया. उस समय आक्रोशित कारोबारियों ने जब बदमाश को पुलिस (Police) से छीनने की कोशिश की तो इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस (Police) ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.

स्थानीय व्यवसायियों ने बताया कि गुरुवार (Thursday) सुबह क्षेत्र में विरोध सभा का आयोजन किया जाना था. पुलिस (Police) के अनुरोध पर उन्होंने बैठक रद्द कर दी. लेकिन सुबह होते ही फिर से बदमाशों ने रंगदारी वसूलने के लिए व्यवसायियों को धमकाया. आरोप है कि व्यापारियों के साथ मारपीट भी की गई. व्यापारियों ने विरोध में सड़क जाम कर दी.

हाट के व्यापारी रोबिन लस्कर ने कहा कि वह रोज रंगदारी लेने आते है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते है. उनके पास बम और बंदूकें थीं. आज वे करीब 15-16 लोग के साथ आए थे. उनकी वजह से बाजार में कारोबार करना मुश्किल हो रहा है.

एक अन्य कारोबारी अब्दुल्ला पुरकैत ने कहा कि जबरन वसूली में हो रही समस्या की वजह से उन्होंने मेरे साथ मारपीट की. इसके पीछे धपधपी एक व दो नंबर ग्राम पंचायत, शंकरपुर दो नंबर ग्राम पंचायत प्रधान व क्षेत्रीय अध्यक्ष का हाथ है. अपराधियों के साथ क्षेत्र के दो व्यवसायी भी जुड़े हैं. हम सभी 450 दुकानदार हैं. हम चाहते हैं कि जबरन वसूली और भ्रष्टाचार रुके.’

तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस (Police) बल तैनात कर दिया गया है. बदमाशों के राजनीतिक समर्थन को लेकर धपधपी एक नंबर ग्राम पंचायत के मुखिया समीर नस्कर ने कहा कि पूरी तरह निराधार और अनुचित आरोप लगाए जा रहे हैं. हिन्दुस्थान समातार /भानुप्रिया