दिव्यांगों ने खेली होली

उदयपुर (Udaipur) . नारायण सेवा संस्थान में पारम्परिक होलिका पर्व एक नये अंदाज में मनाया गया. देश के विभिन्न राज्यों से आए दिव्यांगों और उनके परिजनों ने ढोल बजाते हुए नृत्य किया . संस्थान संस्थापक पूज्य कैलाश मानव के सानिध्य में दिव्यांगों ने गुलाल- अम्बीर लगाकर एक-दूसरे को मिठाईयाँ बांटी. सह संस्थापिका कमलादेवी ने दिव्यांग बच्चों को उपहार में खिलौने बांटे और महिलाओं के संग फागुन गाया . इस मौके पर उपस्थित साधकों ने खूब गुलाल उड़ाई और झूमते हुए एक दूसरे को बधाईयाँ दी.