
कठुआ, 14 मार्च . जिला उद्योग केंद्र कठुआ ने एसआईसीओपी जम्मू (Jammu) की आईटी टीम के सहयोग से मंगलवार (Tuesday) को ’ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ और ’सिंगल विंडो सिस्टम’ पर एक जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया.
कॉमन फैसिलिटी सेंटर आईआईडी सेंटर गोविंदसर कठुआ में जीएम डीआईसी कठुआ की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस सत्र की मेजबानी एसआईसीओपी जम्मू (Jammu) के 04 आईटी विशेषज्ञों की टीम ने की, जिसमें 10 सरकारी अधिकारियों के अलावा 30 नए और मौजूदा उद्योगपतियों उद्यमियों ने भाग लिया. एसआईसीओपी के आईटी विशेषज्ञों ने ’ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की सुविधा के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के विवरण के साथ-साथ सिंगल विंडो सिस्टम पर सभी औद्योगिक संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.