धौलपुर पुलिस ने ईनामी दस्यु मुकेश गुर्जर दबोचा

फोटो भी ः-धौलपुर (Dholpur) पुलिस (Police) द्वारा साधु के वेश में गिरफ्तार किया गया दस्यु मुकेश गुर्जर. 12 डीओएल पी-04

धौलपुर (Dholpur), 12 मार्च . चंबल के बीहड में दस्युओं की धरपकड के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में धौलपुर (Dholpur) पुलिस (Police) ने रविवार (Sunday) को दस्यु मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पांच हजार का ईनामी दस्यु मुकेश गुर्जर कुख्यात दस्यु केशव गुर्जर का भाई है. ईनामी बदमाश मुकेश गुर्जर जिला धौलपुर (Dholpur) की टॉप 10 बदमाशों की सूची में वांछित चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस (Police) थाना सोने का गुर्जा इलाके में कोले वाली माता के मन्दिर से साधु के वेश में छिपे हुए ईनामी बदमाश मुकेश को पुलिस (Police) ने धर दबोचा.

जिला पुलिस (Police) अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस (Police) थाना सोने का गुर्जा के थानाधिकारी यशपाल सिंह को मुखबिर के जरिए सुचना मिली कि दस्यु मुकेश गुर्जर साधु के वेश में माता के मंदिर में छिपकर रह रहा है. इस सूचना पर पुलिस (Police) की टीम ने बीहड में कोले वाली माता मन्दिर से दस्यु मुकेश गुर्जर को धर दबोचा. दस्यु मुकेश गुर्जर पुत्र माधो सिंह निवासी टपूआ सायपुर थाना बाडी सदर जिला धौलपुर (Dholpur) का रहने वाला है तथा दस्यु केशव गुर्जर का भाई है. दस्यु मुकेश गुर्जर पर जिला पुलिस (Police) अधीक्षक कार्यालय से पांच हजार का ईनाम भी घोषित है. दस्यु मुकेश गुर्जर से प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है.

/ प्रदीप