

रांची, 08 मार्च . राजधानी रांची (Ranchi) में डीजीपी अजय कुमार सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को बधाई दी. डीजीपी, सभी आईजी, डीआईजी के साथ-साथ एसएसपी ने भी कनीय और समकक्ष पुलिस (Police) अफसरों के साथ जमकर होली मनायी. रांची (Ranchi) के पुलिस (Police) एसोसिएशन कार्यालय, पुलिस (Police) लाइन, एसएसपी आवास, आईजी आवास और डीजीपी आवास में पुलिस (Police)कर्मियों ने जमकर होली मनाई.
रांची (Ranchi) में पुलिस (Police)वालों की होली एसोसिएशन कार्यालय से शुरू हुई. झाल और गाजे-बाजे के साथ होली के गीत गाते पुलिस (Police)वाले एसोसिएशन कार्यालय से रांची (Ranchi) के एसएसपी किशोर कौशल के आवास पहुंचे, वहां उन्होंने जमकर होली खेली और जमकर होली के गाने गाये. एसएसपी आवास में होली के बाद डीआईजी आवास और फिर आईजी आवास में भी जम कर होली खेली गई. इस दौरान पुलिस (Police)वालों के लिए हर जगह रंग अबीर और लजीज भोजन की व्यवस्था की गई थी.
इसके बाद सभी सीनियर और जूनियर पुलिस (Police) अधिकारी होली खेलते हुए डीजीपी अजय सिंह के आवास पहुंचे, जहां पर होली का उत्साह चरम पर दिखा. होली के अवसर पर डीजीपी अपने सभी कनीय पुलिस (Police) अधिकारियों के साथ गले मिले और उन्हें गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. मौके पर डीजीपी ने कहा कि सभी सौहार्द और भाईचारे के साथ मिल-जुल कर पर्व मनाए. उन्होंने सभी लोगों और पुलिस (Police)कर्मियों को होली की बधाई दी और अलर्ट रहने को कहा.
दूसरी ओर राजधानी रांची (Ranchi) में होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. राजधानी के हर चौक चौराहों पर पुलिस (Police) के जवान और रैपिड एक्शन फोर्स निगरानी करते देखे गए. साथ ही जगह-जगह पुलिस (Police) के जवान तैनात दिखे . होली को लेकर शहर में 3000 जवान तैनात किए गए थे. इनमें तीन कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस (Police) (रैप), एक कंपनी इको, एसआइआरबी, आइआरबी, जैप-10, जैप-2, जिला पुलिस (Police), लाठी बल और पुलिस (Police) पदाधिकारी शामिल थे.
/ विकास