कैबिनेट सेक्रेटेरिएट डीएफओ भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के तहत 125 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यह भर्ती गवर्नमेंट आफ इंडिया, कैबिनेट सेक्रेटेरिएट के द्वारा आयोजित की जा रही है. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए हैं. जबकि भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 नवंबर 2023 तक निर्धारित की गई है. ऑफिशियल वेबसाइट cabsec.gov.in पर आवेदन का स्टेप्स दिया गया है.

भर्ती डिटेल्स
कैबिनेट सेक्रेटेरिएट डीएफओ भर्ती के तहत कुल 125 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें कंप्यूटर साइंस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए 60 पद, इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन के लिए 48 पद, सिविल इंजीनियरिंग के लिए दो पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए दो पद, मैथमेटिक्स के लिए दो पद, स्टैटिक्स के लिए दो पद, फिजिक्स के लिए पांच पद, केमिस्ट्री के लिए तीन पद और माइक्रोबायोलॉजी सब्जेक्ट के लिए एक पद हैं.

आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फ्री में आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा
कैबिनेट सेक्रेटेरिएट डीएफओ भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक रखी गई है. आयु की गणना 6 नवंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी. हालांकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी गई है.

शैक्षिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता से जुड़ी जानकारी स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन गेट स्कोर, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा.

सैलरी

चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब से सैलरी दी जाएगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.
– इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें.
– अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.