धनगर समाज सहित सभी वंचित वर्गों का विकास करेंगे : देवेंद्र फडणवीस

धनगर समाज सहित सभी वंचित वर्गों का विकास करेंगे : देवेंद्र फडणवीस

मुंबई (Mumbai) , 13 मार्च . उपमुख्यमंत्री (Chief Minister) देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार (Monday) को कहा कि सूबे में धनगर समाज सहित राज्य के सभी उपेक्षित, वंचित समाज का विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सरकार इन सभी वर्गों के लिए काम कर रही है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय में आज कई संगठनों के माध्यम से बजट में धनगर समाज के विकास के लिए बड़े पैमाने पर वित्तीय प्रावधान करने पर देवेंद्र फडणवीस का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार (State government) की विभिन्न योजनाओं का लाभ उपेक्षित, वंचित वर्गों तक पहुंचाकर दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचार को प्रत्यक्ष अमल में लाया जायेगा.

फडणवीस ने कहा कि धनगर समाज के लिए राज्य के बजट में घोषित सभी योजनाएं अध्ययन करने के बाद ही तैयार की गई हैं. भे$ड़ पालकों को ब्याज मुक्त कर्ज देने के लिए ही बकरी व भेड़ विकास महामंडल की स्थापना की गई है. इन सभी योजनाओं के लिए घोषित की गई निधि उपलब्ध की जायेगी. विपक्षी दल चाहे जितनी आलोचना व टिप्पणी करें, परंतु उनकी ओर ध्यान न देते हुए सभी कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद घटकों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी धनगर समाज के नेताओं की है.

इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, ग्राम विकास व पंचायत राज मंत्री गिरीश महाजन, विधायक गोपीचंद पडलकर, पूर्व विधायक रामराव वडकुते, पूर्व राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह आदि उपस्थित थे.