हिसार: नौ सूत्री कार्यक्रम से शहरी तर्ज पर गावों का विकास करवाएगी सरकार: देवेन्द्र बबली


जनसभा को संबोधित करते मंत्री देवेन्द्र बबली व मंत्री का स्वागत करते ग्रामीण.
जनसभा को संबोधित करते मंत्री देवेन्द्र बबली व मंत्री का स्वागत करते ग्रामीण.

राज्य के प्रदेश के एक हजार गांवों में स्थापित की जाएंगी लाइब्रेरियां

हिसार, 09 मार्च . विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि प्रदेश सरकार नौ सूत्री कार्यक्रम के तहत गांवों का विकास करवाएगी. इसके तहत शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सभी प्रकार की मुलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए नौ सूत्री कार्यक्रम बनाया गया है. पहले गांवों का विकास गली, नाली तथा चौपाल तक सीमित रखा गया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और गांवों का विकास शहरों की तर्ज पर किया जाएगा. वे गुरुवार (Thursday) को बरवाला क्षेत्र के गांव सरसौद-बिछपड़ी स्थित खेल स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में करवाए जाने वाले विकास कार्यों में ग्राम सभा की अहम भूमिका रहेगी. केंद्र की सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में हर घर नल-हर घर जल उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, डोर-टू-डोर अभियान चलाकर कचरा कलेक्शन किया जाएगा तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए पहले चरण में एक हजार गांवों में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरियां स्थापित की जाएंगी, ताकि युवाओं को घर द्वार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर स्थल उपलब्ध हो सके. इसके लिए विभिन्न गांवों में तीन हजार भवन चिन्हित किए जा चुके हैं, जिनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्यों की निगरानी संबंधित गांवों के नागरिकों को करनी होगी ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किए गए अभिनंदन/मांग पत्र पर वेटरनरी अस्पताल बनवाने, नई पाइप लाइन बिछवाने, नए खाल, गली, श्मशान घाट तथा जोहड़ बनाने, सभी चौपालों का जीर्णोद्धार करवाने तथा खेतों के रास्तों को पक्का करवाने का आश्वासन भी दिया.

इस अवसर पर एसडीएम बरवाला अश्वीर नैन, सरपंच सतबीर सिंह, भयाण खाप प्रधान बलदेव सिंह, दीपचंद शर्मा, मांगेराम, तारादत्त शर्मा, श्रीराम, जोगेंद्र सिंह, अजय जांगड़ा, लख्मी, बलवान, रामकुमार, नंबरदार तिलकू, जगदीश, दिनेश बंजारा, भरत सिंह, विकास, कृष्ण, फूलकुमार, कुलदीप, रमेश, सत्यवान, राजकुमार फौजी, महेंद्र, राजबीर जांगड़ा, धर्मबीर, राजेश, प्रदीप सहित आसपास के गांवों से ग्रामीण उपस्थित थे.

/राजेश्वर