
रांची, 13 मार्च . झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार (Monday) से शुरू हुआ. सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा मुख्य द्वार पर प्रदर्शन और नारेबाजी की. 60-40 नाय चलताऊ का नारा बुलंद किया. युवाओं को ठगने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) हेमन्त सोरेन से इस्तीफे की मांग की.
भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि यह सरकार युवा विरोधी है. सरकार ने जनता से जितने भी वायदे किये एक को भी पूरा नहीं किया. मुख्यमंत्री (Chief Minister) सहित पूरी सरकार लूट में लगी हुई है. इस सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है.
भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर वर्ष पांच लाख रोजगार का वादा कर सत्ता में आयी हेमन्त सरकार साढ़े तीन वर्ष में साढ़े 300 युवाओं को भी नौकरी नहीं दे पाई. वर्ष 2021 को रोजगार वर्ष घोषित किया. कहां गया रोजगार. सच्चाई यह है कि इस सरकार को जनता से नहीं मतलब है. मतलब है तो कैसे अपनी झोली को भरे.
/ वंदना