
झज्जर (हरियाणा (Haryana) ), 13 मार्च . दिल्ली-रोहतक (Rohtak) नेशनल हाइवे पर बहादुरगढ़ से करीब 12 किलोमीटर दूर रोहद गांव के पास आज (सोमवार (Monday) ) सुबह तीर्थ यात्रियों (Passengers) से भरी एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में 35 लोग घायल हो गए. इनमें से पांच की हालत गंभीर है. सभी घायलों को बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. वहां से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों की पीजीआई रोहतक (Rohtak) रेफर किया गया है.
घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायल दिल्ली के करावल नगर के रहने वाले हैं. यह लोग राजस्थान (Rajasthan) के खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे. हादसे का शिकार हुए इन तीर्थयात्रियों (Passengers) ने बताया कि वह लोग रविवार (Sunday) सुबह 10 बजे दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के पास से बस में सवार हुए थे. लौटते वक्त बस का ड्राइवर नशे की हालत में था. बस तेज रफ्तार से चला रहा था.
स्थानीय पुलिस (Police) का कहना है कि ड्राइवर फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. घायलों में सुनील, मीनाक्षी, शालू, सुधा, विशाल, सोनी, सरोज द्रवइ, आशा, एक साल की कुशानी, गौरव, किशन कुमार, राम सागर, डोली, चवनलाल, दीपक, मीतू, भूषण राजेन्द्र, ओमपति, जतिन, मुन्ना लाल, दीपक, ध्रुप, चांद, राजेश, रवींद्र, आकाश, सुमित, विपिन, निखिल, निशा, तेजपाल, रोमी, रोहित. गर्वती और रवि शामिल हैं.
/शील भारद्वाज/सुमन भारद्वाज