पुलवामा शहीदों के परिजनों के समर्थन में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

पुलवामा शहीदों के परिजनों के समर्थन में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

जयपुर (jaipur), 8 मार्च . राज्यपाल कलराज मिश्र से बुधवार (Wednesday) को राजभवन में पुलवामा शहीदों के परिजनों के समर्थन में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले सपूतों के परिवारों की देखभाल हम सबका दायित्व है. राज्यपाल ने ज्ञापन पर युक्तियुक्त विचार करते हुए त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने लिए मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को पत्र लिखा है. प्रतिनिधिमंडल में विधान सभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक रामलाल शर्मा, अशोक लाहोटी एवं पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी शामिल थे.