खाली प्लॉट पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

खाली प्लॉट पर मिला युवक का शव,हत्या (Murder)  की आशंका

लखनऊ (Lucknow), 12 मार्च . सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के खाली प्लॉट में रविवार (Sunday) को एक युवक का शव मिला है. युवक की गला रेतकरहत्या (Murder) की आशंका जताते हुए पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव का रहने वाला निर्मल अपने ससुराल में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार (Saturday) की रात को आया था. उसका शव रविवार (Sunday) की सुबह सौनई कजेहरा गांव के पास एक खाली पड़े प्लॉट में पड़ा मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने फॉरेंसिक जांच के बाद शव को कब्जे में ले लिया.

पूछताछ में पता चला है कि देर रात करीब 11 बजे के दरमियान फोन पर बातचीत के बाद निर्मल उठकर वहां से चला गया. काफी देर होने पर जब वो वापस नहीं आया तो परिवार के लोग ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. रविवार (Sunday) को ग्रामीणों ने खाली प्लाट में निर्मल का शव देखकर पुलिस (Police) को सूचित किया.

एडीसीपी साउथ मनीषा सिंह ने बताया कि शादी समारोह में ससुराल आए एक युवक की गला रेतकरहत्या (Murder) की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.