ग्रेटर नोएडा, 21 नवंबर . ग्रेटर नोएडा में एक सिक्योरिटी गार्ड का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सिक्योरिटी गार्ड का शव मफलर से पेड़ से लटका मिला और कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
बिसरख थाना पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि मिल्क लच्छी गोल चक्कर के पास ग्रीन बेल्ट में एक युवक का शव लटका हुआ है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि एक सिक्योरिटी गार्ड ने पेड़ पर मफलर का फंदा बनाकर फांसी लगाई हुई थी.
मृतक की पहचान 48 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है. मुकेश मूल रूप से बुलंदशहर स्थित नरसेना का रहने वाला था. वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक निजी सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
–
पीकेटी/एबीएम