
होजाई (असम), 12 मार्च . लमडिंग रेलवे (Railway)जंक्शन से रविवार (Sunday) सुबह लमडिंग रेलवे (Railway)स्टेशन मास्टर का शव मिलन से सनसनी फैल गई.
जीआरपी सूत्रों के अनुसार रविवार (Sunday) सुबह लमडिंग रेलवे (Railway)जंक्शन के स्टेशन मास्टर कंचन पांडेय का शव स्टेशन के प्रथम श्रेणी के प्रतीक्षालय के शौचालय से बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. कंचन पांडेय की मौत के कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. जीआरपी थाने के ओसी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है.
/समीप