दुल्हैंडी पर गायब हुई बच्ची का शव नाले से बरामद


दुल्हैंडी पर गायब हुई बच्ची का शव नाले से बरामद

मेरठ (Meerut) , 09 मार्च . ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में दुल्हैंडी के दिन घर के बाहर खेलते हुए गायब हुई बच्ची का शव गुरुवार (Thursday) को नाले से बरामद हुआ. जेसीबी से नाले की तलाशी के दौरान बच्ची का शव मिला. पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में गांधी स्मारक रोड पर ललित प्रोविजन स्टोर चलाते हैं. बुधवार (Wednesday) को लोग दुल्हैंड़ी पर रंगों के जश्न में डूबे थे. ललित की तीन साल की बेटी उर्वी घर के बाहर खेल रही थी. खेलते हुए उर्वी अचानक गायब हो गई. शाम को जब ललित का ध्यान इस ओर गया तो उर्वी को तलाश किया जाने लगा, लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस (Police) को सूचना दी गई.

पुलिस (Police) ने देर रात तक बच्ची को तलाश किया, लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं मिला. ललित का अपनी पत्नी नेहा से विवाद चल रहा है. नेहा अपने मायके सदर क्षेत्र में रहती है और बेटी उर्वी ललित के पास रहती थी. गुरुवार (Thursday) को पुलिस (Police) ने फिर से उर्वी को खोजने के लिए अभियान चलाया. जेसीबी मशीन से नाले में तलाशी शुरू हुई तो नाले से उर्वी का शव बरामद हो गया. पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

एसपी सिटी पीयूष सिंह के मुताबिक, पति-पत्नी में विवाद चल रहा है. पत्नी के मायके जाकर भी पुलिस (Police) पूछताछ में जुटी है. जल्दी ही पूरे मामले की जांच पूरी हो जाएगी.