उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी का फंदे से लटकता शव बरामद

Dead Body

उत्तर 24 परगना, 13 मार्च . पश्चिम बंगाल (West Bengal) में उच्च माध्यमिक की परीक्षा मंगलवार (Tuesday) से शुरू हो रही है. लेकिन उससे पहले ही उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया है.

घटना उत्तर 24 परगना जिला के बशीरहाट के बांकड़ा गांव की है. पुलिस (Police) के मुताबिक मृत छात्र (student) का नाम हिरण्मय विश्वास (18) है. हिरण्मय लक्ष्मण विश्वास और अनिमा विश्वास की इकलौता संतान है. वह हिंगलगंज के कनकनगर एसडी इंस्टीट्यूशन का छात्र (student) था. उसका परीक्षा केंद्र हिंगलगंज उच्च विद्यालय में है. सोमवार (Monday) सुबह हिरण्मय घर में फंदे से लटका मिला. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों (Doctors) ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पड़ोसियों ने बताया कि माता-पिता घर पर नहीं थे. घर में हिरण्मय अकेला था. छात्र (student) की मौत को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. मृतक की मां अनिमा का आरोप है कि उसके बेटे की मौत के पीछे गांव की एक लड़की का हाथ है. पुलिस (Police) ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है. /भानुप्रिया