कुएं में उतराया मिला छात्रा का शव, हत्या की आशंका

कुएं में उतराया मिला छात्रा का शव,हत्या (Murder)  की आशंका

10 मार्च को सहेली के यहां जाने की बात कह निकली थी घर से

मीरजापुर, 12 मार्च . चुनार कोतवाली क्षेत्र के बरगवां गांव की सरहद पर स्थित कुएं में रविवार (Sunday) को संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई. खेत में सरसों काट रहे किसान जब कुएं से पानी निकालने गए तो उन्होंने छात्रा का शव उतराया देखा. घटना की सूचना पुलिस (Police) को दी. पुलिस (Police) ने शव को बाहर निकलवाया.

सीओ उमाशंकर सिंह और कोतवाल त्रिवेणीलाल सेन ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू की. शव की पहचान बरगवां गांव निवासिनी लक्ष्मी सिंह पटेल (19) पुत्री स्व. अरविंद कुमार के रूप में उसकी माता और बहन ने की. छात्रा की मां रेखा पटेल ने पुत्री कीहत्या (Murder) कर शव कुएं में फेंकने की आशंका जताते हुए तहरीर दी. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

/गिरजा शंकर