जामा में मिला दुमका के युवक का शव, हत्या की आशंका


जामा में मिला दुमका के युवक का शव,हत्या (Murder)  की आशंका

दुमका, 12 मार्च . जिले के जामा थाना क्षेत्र के दुमका-मसलिया मुख्य मार्ग के पंदनपहाड़ी गांव के पास रविवार (Sunday) को पुलिस (Police) को एक युवक का शव अर्धनग्नावस्था में मिला. शव की पहचान दुमका नगर थाना क्षेत्र के शिवपहाड़ मुहल्ले के कृष्ण कुमार के रूप में हुई है.

प्रभारी थानेदान रविशंकर सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर जख्म के निशान नहीं पाये गये हैं लेकिन उसके मुंह से खून निकला पाया गया है. मृतक का पेंट आधा खुला पाया गया था. पास में ही उसकी बाइक खड़ी पायी गयी. उसके परिजनों नेहत्या (Murder) की आशंका जाहिर की है. मृतक के बड़े भाई राजेश कुमार ने कहा कि मुक्तिधाम में ोकेदारी को लेकर किन्हीं लोगों से झंझट हुई थी. शायद इसी वजह से घटना को अंजाम दिया होगा. उसने किसी का नाम बताने से इंकार किया है. पुलिस (Police) ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही अज्ञात के खिलाफहत्या (Murder) की प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.

/ नीरज