
फायर बिग्रेड ने पम्पिंग सेट लगा कुएं का सुखाया पानी, तब निकाला जा सका शव
सुलतानपुर,13 मार्च . कूरेभार थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रौढ़ का शव कुएं में उतराता दिखाई दिया. इससे इलाके में हड़कम्प मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) और फायर बिग्रेड की मदद से पम्पिंग सेट लगा कुएं का पानी सुखवाया गया तब कहीं जाकर शव को बाहर निकाला गया. गुत्थीहत्या (Murder) व आत्महत्या में उलझी है, ऐसे में पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर जांच शुरू कर दी है.
कूरेभार थाना क्षेत्र के सलीमपुर ग्रेट गांव में रविवार (Sunday) आधी रात को उस समय हड़कम्प मच गया जब गांव निवासी अशोक कुमार पांडेय उम्र (50) वर्ष पुत्र रामनाथ पांडेय को परिजन बिस्तर पर न देखकर परेशान हो गए. खोजबीन शुरू की गई तो सोमवार (Monday) की भोर 3.30 बजे तलाश के दौरान उनका शव घर के समीप स्थित एक गहरे कुएं उतराता नजर आया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) व फायर बिग्रेड की टीम ने कुएं मे पंपिंग सेट लगाकर कुएं के पानी को सोमवार (Monday) सुबह खाली करवाकर शव को बाहर निकलवा लिया.
परिजनों की मौजूदगी में पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. घटना को लेकरहत्या (Murder) व आत्महत्या के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस संबंध में कूरेभार थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पीएम रिपोर्ट व परिजन के शिकायती पत्र प्राप्त होने के बाद ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
/दयाशंकर