पेड़ पर झूलता मिला युवक का शव

शव ले जाते हुए

हरिद्वार (Haridwar) , 13 मार्च . राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पेड़ पर एक युवक का शव फंदे से झूलता मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

लक्सर क्षेत्र के अकबरपुर गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला. मृतक का नाम प्रवीण उम्र 18 वर्ष पुत्र जयचंद बताया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को फंदे से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

लक्सर सीओ मनोज ठाकुर का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

/ रजनीकांत