दरियापुर मदरसा में 10 मार्च को होगा दस्तारबंदी सह इस्लाहे मुआशरा का आयोजन

दरियापुर मदरसा पूर्वी चंपारण
दरियापुर मदरसा पूर्वी चंपारण
दरियापुर मदरसा पूर्वी चंपारण
दरियापुर मदरसा पूर्वी चंपारण
दरियापुर मदरसा पूर्वी चंपारण
दरियापुर मदरसा पूर्वी चंपारण
दरियापुर मदरसा पूर्वी चंपारण
दरियापुर मदरसा पूर्वी चंपारण
दरियापुर मदरसा पूर्वी चंपारण

मोतिहारी,09 मार्च .जिले के संग्रामपुर प्रखण्ड पश्चिमी मधुबनी पंचायत के दरियापुर स्थित इस्लामिया मदरसा में शुक्रवार (Friday) 10 मार्च को हुफ्फाज कुरान की दस्तारबंदी सह इस्लाहे मुआशरा कॉफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा.इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के मीडिया (Media) प्रभारी ओजैर सालिम ने बताया कि गंगा यमुनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,उन्होने बच्चों के उज्जवल भविष्य व हौसला अफजाई करने के लोगो को आमंत्रित करते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार (Bihar) सरकार के विधि मंत्री डॉ.शमीम अहमद, जदयू एमएलसी डॉक्टर (doctor) खालिद अनवर,कारी सोहैब व केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा मौजूद रहेगे. वही इस कांफ्रेंस में कई शिक्षाविद एवं प्रसिद्ध विद्वान हिस्सा लेगे.

इस दौरान कई हाफिज छात्रो को जिन्होने हिफ्ज मुक्कमल कर लिया है उनकी दस्तार बंदी भी की जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधन समिति मदरसा इस्लामियां,इंजीनियर तनवीर खाँ, आलमगीर खाँ, आमिर सुबहानी,इम्तेयाज खाँ व स्थानीय लोग सहयोग कर रहे है.