
नगांव (असम), 09 मार्च . नगांव जिला के बटद्रवा स्थित महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के जन्म स्थान बटद्रवा थान (मंदिर) में होली के अवसर पर आयोजित दौल यात्रा महोत्सव के चौथे दिन गुरुवार (Thursday) को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.
धार्मिक परंपरा को जीवित रखते हुए गत 6 मार्च से आयोजित श्री दौल यात्रा महोत्सव के चौथे दिन भी बटद्रवा थान में तीर्थयात्री, श्रद्धालु और वैष्णव भक्त बड़ी संख्या में जुटे हुए हैं. सुबह से ही भक्तों को बटद्रवा थान में गुरुजन (श्रीमंत शंकरदेव) की स्मृति से जुड़े कीर्तन घर, पदशिला, दौल मंदिर में भक्तों को धूप, दीप, प्रसाद चढ़ाते और पूजा-अर्चना करते देखा जा रहा है. बटद्रवा का दौल महोत्सव शुक्रवार (Friday) को समाप्त हो रहा है. दौल यात्रा की राज्य में काफी महत्ता है. यहां पर पूरे राज्य से श्रद्धालु हर वर्ष बड़ी संख्या में जुटते हैं.