सीपी सिंह ने पूर्व स्पीकर के लिए सरकारी आवास की मांग की

सीपी सिंह ने पूर्व स्पीकर के लिए सरकारी आवास की मांग की

रांची, 14 मार्च . झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन मंगलवार (Tuesday) को भोजनावकाश के बाद पूर्व स्पीकर और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के लिए सरकारी मकान, चालक और सहायक देने का मामला उठाया. सीपी सिंह ने कहा कि यह पद बहुत महत्वपूर्ण होता है. पूर्व स्पीकर सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर सके, यह व्यवस्था की जानी चाहिए. साथ ही सीपी सिंह ने स्पीकर और सरकार से एक कमेटी बनाने की मांग की.

उन्होंने कहा कि संसदीय परंपरा के अनुसार स्पीकर के चुनाव के समय कोई राजनीतिक दल कैंडिडेट खड़ा नहीं करता है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में यह व्यवस्था है कि पूर्व स्पीकर को कई सरकारी सुविधाएं दी जाती हैं.

इस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने सदन को जानकारी दी कि दूसरे राज्यों में पूर्व स्पीकर को सुविधा देय है. इस पर उन्होंने कमेटी बनाने पर स्पीकर से आग्रह किया. स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने भी कमेटी बनाने पर सहमति प्रदान की. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने स्पीकर से आग्रह किया कि पूर्व स्पीकर को सुविधा देने के लिए जो कमेटी बने, वही कमेटी विधायकों का वेतन भत्ता बढ़ाने पर भी विचार करे.

/ वंदना