चचेरे भाइयों ने डंडों से पीटकर की युवक की हत्या


उदयपुर (Udaipur). जिले में आदिवासी क्षेत्र कोटड़ा में जमीनी रंजिश के चलते दो जनों से डंडों से बुरी तरह पीटकर एक युवक की निर्ममहत्या (Murder) कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत ने बताया कि लांबाहल्दू निवासी रूपा- 40 पुत्र कर्मा गमार कीहत्या (Murder) उसके ही चचेरे भाई लांबाहल्दू निवासी प्रकाश व तेजा पुत्र हरिया ने कर दी. ये तीनों ही कोटड़ा खरीदारी करने आए हुए थे.

यहां से लोटते समय लांबाहल्दू में इनके बीच पुराने जमीन विवाद के चलते तीखी बहस हो गई. ऐसे में दोनों आरोपी चचेरे भाइयों ने रूपा पर डंडों से हमला कर दिया. हमले में सिर पर गहरी चोट लगने से रूपा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बीच बचाव में रूपा का भाई फागना आया तो उस पर भी हमला किया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी है जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. सूचना पर थानाधिकारी रामसिंह, एएसआई मन्नालाल, हैडकांस्टेबल कालूलाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस (Police) ने आरोपियों का पीछा कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे भाग निकले.

, ,