राज्यपाल से भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों की शिष्टाचार भेंट

राज्यपाल 

जयपुर (jaipur), 9 मार्च . राज्यपाल कलराज मिश्र से गुरुवार (Thursday) को राजभवन में हरीशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक हेमंत कुमार गेरा के नेतृत्व में भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की.

राज्यपाल मिश्र से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में जूबा, दक्षिण सूडान में भारतीय राजदूत विष्णु कुमार शर्मा, विदेश मंत्रालय में निदेशक मदन लाल रैगर, आस्ट्रेलिया में उप उच्चायुक्त सुनीत मेहता और क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, जयपुर (jaipur) नीतू मेहरडा भागोतिया शामिल थे.