
जम्मू, 13 मार्च . सोमवार (Monday) को प्रवासी मजदूर बीरबल मोची को ‘चार लाख तीन हजार आठ सौ रुपये’ की पुष्टि राशि का मुआवजा पत्र सौंपा गया. बीरबल मोची की पत्नी कारी देवी ने बारिश के मौसम में अचानक आई बाढ़ में अपना कीमती जीवन खो दिया था. वे कच्चे घर में रह रहे थे. जब पानी का तेज बहाव अचानक पास की जमीन में प्रवेश कर गया. बाढ़ में कारी देवी ने अपनी जान गवां दी. गौरतलब है कि पार्षद संजय बडू और तहसीलदार सतीश ने बीरबल मोची को 4 लाख से अधिक की मुआवजा राशि का पत्र सौंपा.
बीरबल मोची ने मुआवजे की राशि के लिए स्थानीय पार्षद को धन्यवाद देते हुए कहा कि संजय बडू तुरंत मौके पर पहुंचे और संकट की घड़ी में उनकी मदद करने के लिए अंतहीन प्रयास किए. बीरबल ने मुआवजा राशि के लिए जिला प्रशासन का भी आभार जताया. वहीं संजय कुमार ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि एक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता और मेहनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अनुयायी के रूप में, वह हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा कि पहले मुआवजे की राशि अधिकतम 1 लाख रुपये थी जो मुआवजे के रूप में बहुत कम थी, लेकिन अब मोदी सरकार ने मुआवजे की राशि बढ़ाकर लगभग 4 लाख रुपये कर दी है. उन्होंने कहा कि कोई भी भौतिक राशि एक देखभाल करने वाली पत्नी और मां के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है, लेकिन फिर भी यह मुआवजा राशि जरूरतमंद परिवार की जरूरतों को पूरा करने में काफी मददगार साबित होगी. जेएमसी वार्ड पर्यवेक्षक विलियम मसीह, अजय कुमार, स्थानीय सामाजिक नेता बृजेश गुप्ता, संजय शर्मा, जतिन सेठी, अशोक वजीर, जतिंदर खजूरिया, राकेश शर्मा और अन्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे.