







मोतिहारी,14 मार्च .बिहार (Bihar) में पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड स्थित कैथवलिया पंचायत में बन रहे विराट रामायण मंदिर का वास्तविक स्वरूप अब 3 डी एनीमेशन से प्रस्तुत किया जायेगा.
मंदिर के निर्माण कर्त्ता पटना (Patna) महावीर मंदिर न्यास ने इसकी जिम्मेदारी गुरूग्राम के इंजीनियर्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी है.इस आशय की जानकारी देते हुए इंजीनियस स्टूडियो के निदेशक आर्किटेक्ट रिंपेश शर्मा ने बताया कि 3 डी एनीमेशन बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है.अगामी एक सप्ताह में इसका माॅडल न्यास को सौंप दिया जायेगा.जिसके आधार पर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि साफ्टवेयर से तैयार 3 डी एनीमेशन के द्धारा मंदिर की पूरी आकृति को एक प्वाइंट पर रखते हुए 360 डिग्री घुमाया जा सकता है,जिससे इसका वास्तविक स्वरूप के निर्माण में सहूलियत होगी.साथ ही निर्माण में आने वाली किसी कमी को भी आसानी से दूर किया जा सकता है.
उल्लेखनीय है,कि पूर्वी चंपारण जिले होकर प्रस्तावित अयोध्या (Ayodhya)-जनकपुर राजमार्ग के किनारे करीब 200 एकड़ में बनने वाले इस विराट रामायण मंदिर पर करीब पांच सौ करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है.मंदिर 70 मंजिला और 270 मीटर ऊंचा होगा.इसकी लंबाई 1000 फीट,चौड़ाई 540 फीट होगी,वही मंदिर की गहराई 55 मीटर होगी.जो बुर्ज खलीफा से पांच मीटर अधिक है. मंदिर आठ रिक्टर स्केल से अधिक तीव्रता का भूकंप सहन करने में क्षमतावान होगी,साथ ही यह 170 किलोमीटर की तीव्रता के तूफान को भी झेलने में सक्षम हाेगा.