पुलिस-अग्निशमन के सहयोग से मंदिर में लगी आग पर पाया गया नियंत्रण

मस्तान चौक पर दुर्घटनावश से आग लगने की घटना पर पुलिस (Police) द्वारा अग्निशमन के सहयोग से किया गया नियंत्रण
मस्तान चौक पर दुर्घटनावश से आग लगने की घटना पर पुलिस (Police) द्वारा अग्निशमन के सहयोग से किया गया नियंत्रण
मस्तान चौक पर दुर्घटनावश से आग लगने की घटना पर पुलिस (Police) द्वारा अग्निशमन के सहयोग से किया गया नियंत्रण
मस्तान चौक पर दुर्घटनावश से आग लगने की घटना पर पुलिस (Police) द्वारा अग्निशमन के सहयोग से किया गया नियंत्रण
मस्तान चौक पर दुर्घटनावश से आग लगने की घटना पर पुलिस (Police) द्वारा अग्निशमन के सहयोग से किया गया नियंत्रण
मस्तान चौक पर दुर्घटनावश से आग लगने की घटना पर पुलिस (Police) द्वारा अग्निशमन के सहयोग से किया गया नियंत्रण
मस्तान चौक पर दुर्घटनावश से आग लगने की घटना पर पुलिस (Police) द्वारा अग्निशमन के सहयोग से किया गया नियंत्रण

किशनगंज,12मार्च . किशनगज में बीते रात्रि तकरीबन तीन साढ़े तीन बजे के करीब दो मंदिरों में आग लग गई. दोनों मंदिर आसपास ही हैं. आग ने दुकानों को भी चपेट में ले लिया. सुबह मंदिर में आग लगने की खबर गांव में फैल गई. इससे गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

लोगों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने मंदिरों में आग लगाई है. इसकी जांच होनी चाहिए. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस (Police) फोर्स की तैनाती की गई है. मंदिर में आग लगाई गई है या यह हादसा है, इसे लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

पुलिस (Police) पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.गौर करे कि कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के पास हनुमान जी और मां दुर्गा मंदिर आसपास हैं. बीते रात्रि साढ़े तीन बजे दोनों मंदिरों में आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग पहुंचे. लोगों ने पहले खुद अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की. फिर फायर ब्रिगेड को बुलाया. कड़ी मशक्कत से ढाई घंटे बाद पूरी आग पर काबू पाया गया.

कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज अहकाम ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर से काबू पाया गया. अब तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल मौके पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

मंदिर में आगजनी के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. रविवार (Sunday) को पुलिस (Police) अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेंगनु अपने कार्यालय पत्रांक-40 दिनांक-12.03.2023 से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोचाधामन थानान्तर्गत मस्तान चौक पर दुर्घटनावश से आग लगने की घटना पर पुलिस (Police) द्वारा यथाशीघ्र अग्निशमन के सहयोग से स-समय आग पर काबू पा लिया गया. उक्त घटना में चार दुकान एवं एक मंदिर प्रभावित हुई है. वर्तमान में किसी तरह की कोई विधि-व्यवस्था की समस्या जाम नहीं है. संबंधित पीड़ित पक्ष को मुआवजा हेतु प्रस्ताव उचित माध्यम से भेजा जा रहा है तथा प्रभावित मंदिर के जिर्णोद्धार के लिए प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की भागीदारी से कार्य कराया जा रहा है. स्थिति वर्तमान में बिल्कुल सामान्य है.

इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि मस्तान चौक में दुर्गा मंदिर एवं हनुमान मंदिर में आग लगी है या लगाई गई है कि जांच हो. गोप ने कहा कि प्रशासन की सूझबूझ से और बजरंग दल के नेतृत्व में मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है. किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक नजरिया ना हो मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है.

/धर्मेन्द्र