
जयपुर (jaipur), 13 मार्च . राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय जयपुर (jaipur) के स्नातकोत्तर क्रिया शारीर विभाग में छह दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा की शुरुआत सोमवार (Monday) से हुई.
धन्वन्तरि वन्दना एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए इस सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में प्रो. सरिता भूतड़ा ने प्रकृति एवं मानस प्रकृति विषय पर रोचक जानकारी प्रदान की. प्रो. ओम प्रकाश दाधीच ने क्रिया शारीर के मूलभूत सिद्धांतों एवं आहार एवं आहार पाक विषय के सैद्धांतिक एवं नैदानिक पक्ष को उदाहरण देकर समझाया.
कार्यक्रम के सचिव एवं क्रिया शारीर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सीआर यादव ने सभी का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 15 राज्यों के 30 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. छह दिनों में क्रिया शारीर के विभिन्न विषयों पर 15 विषय विशेषज्ञों द्वारा 25 व्याख्यान होंगे.
ा कौशल