पंचायत की हर वार्ड को पक्की सड़क से जोड़ना प्राथमिकता: डीडीसी शिल्पा दुबे


पंचायत की हर वार्ड को पक्की सड़क से जोड़ना प्राथमिकता: डीडीसी शिल्पा दुबे

सांबा, 9 मार्च . हर गांव को शहर से जोड़ना व हर पंचायत की हर एक वार्ड को पक्की व टिकाऊ सड़क से जोड़ना यह भाजपा व मोदी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. यह शब्द भाजपा नेत्री व विजयपुर (jaipur)-बी से डीडीसी सदस्य शिल्पा दुबे ने विजयपुर (jaipur) ब्लॉक के अंतर्गत आती गुड़वाल-ए पंचायत की वार्ड नं 7 में तारकोल का काम शुरू करवाने के बाद कहे.

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर सरकार तत्पर है. सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. लोगों की जरूरत के अनुसार विकास कार्य अभी भी जारी हैं. उन्होंने लोगों को मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने के लिए भी लोगों को अपील की.

इस अवसर पर सरपंच अनिता शर्मा पंच पवन कुमार, पंच योध राम, पंच बलबीर कुमार,मंडल अध्यक्ष अजय कुमार जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा धीरज शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष परवीन कपूर, मंगल शर्मा शक्ति केंद्र प्रमुख शेखर चंदर,तिलक राज,परषोतम कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

/अ्मनदीप