

बेगूसराय (begusarai) , 14 मार्च . कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी, सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चलाए जा रहे देशव्यापी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम बेगूसराय (begusarai) जिले में व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का काफिला मंगलवार (Tuesday) को बेगूसराय (begusarai) जिला के वीरपुर प्रखंड पहुंचा. जहां महिला कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमिता भूषण के निर्देशन तथा प्रखंड अध्यक्ष धर्म राज सहनी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
मौके पर अमिता भूषण ने कहा कि जब भी देश किसी संकट में घिरा है, कांग्रेस पार्टी एवं उसके कार्यकर्ता देश की अस्मिता और अस्तित्व के लिए खडे हुए हैं. आज देश में नफरत का माहौल बनाकर सामान्य लोगों का ध्यान आर्थिक लूट, बेरोजगारी, मंहगाई आदि से भटकाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है. अभिव्यक्ति की आजादी का आलम यह है कि जो भी सरकार की अन्यायपूर्ण नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे सरकारी एजेंसियों की प्रताड़ना का शिकार बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं और मर्यादाओं का खुलेआम चीरहरण हो रहा है. ऐसे में मुखर तरीके से आवाज उठाने वाले राहुल गांधी के आह्वान पर हम कांग्रेसजन हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत लोगों में चेतना और जागृति फैलाने के लिए घर-घर जाकर मिल रहे हैं. इस अभियान को लोगों का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है.
अभियान के प्रखंड प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, जिला पार्षद (शाम्हो) अमित कुमार एवं कुमार रत्नेश टुल्लू ने बताया कि हम कांग्रेस जन इस अभियान के माध्यम से हर पंचायत और हर घर तक पहुंचकर सरकार की पोल खोलने को लेकर कृत संकल्पित हैं. देश को जोड़ने के लिए राहुल गांधी द्वारा किए जा रहे हर प्रयास और संदेश को पत्र के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं.