
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री (Chief Minister) भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम होंगे राजभवन मार्च में
रायपुर (Raipur), 12 मार्च . केन्द्र की अडानी परस्ती वाली नीति के विरोध में कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन और राजभवन मार्च करेगी. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) (Raipur) के अंबेडकर चौक पर धरने के बाद कांग्रेसजन राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के ब्लाॅक से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी शामिल होंगे.
केंद्र और भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में कोनी कैपिटलिज्म नीति के कारण देश का नुकसान हो रहा है. गहरे आर्थिक संकट के समय केंद्र सरकार (Central Government)देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है और एसबीआई व एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्थाओं को अडानी समूह में निवेश करने को मजबूर कर रही है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ो की बचत जोखिम में है, जिसके खिलाफ देशभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 13 मार्च 2023 को सुबह 11 बजे अम्बेडकर चौक, रायपुर (Raipur) (Raipur) में प्रदेश कांग्रेस द्वारा राजभवन मार्च का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री (Chief Minister) भूपेश बघेल, एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी सचिवद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
/ चंद्रनारायण शुक्ल