
जयपुर (jaipur), 13 मार्च . कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार (Monday) को पुलवामा हमले को लेकर एक विवादित बयान देते हुए मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) (Prime Minister Narendra Modi) कहते है कि पाकिस्तान को घुसकर मारेंगे. पहले यह तो बताइए, पुलवामा कैसे हो गया. इसकी जांच करवाओ. कहीं, चुनाव लड़ने को तो ऐसा नहीं करवा दिया. आज तक पुलवामा हमले का पता नहीं चला. रंधावा सोमवार (Monday) को केन्द्र सरकार की कथित क्रोनी कैपिटलिज्म नीति के विरोध में कांग्रेस की ओर से राजभवन घेराव के दौरान सिविल लाइंस फाटक पर धरना और सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान रंधावा ने पीएम मोदी के खिलाफ तल्ख टिप्पणियां कीं. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी के लिए खूब खरी-खरी सुनाते हुए पायलट और गहलोत खेमों को भी नसीहत दी.
रंधावा ने कहा कि हमारी लड़ाई अडाणी के साथ नहीं, भारतीय जनता पार्टी के साथ है. भाजपा को मारो. अडाणी-अंबानी साथ ही मर जाएंगे. जब कांग्रेस आए तो अडाणी अंबानी नहीं आने चाहिए. इन्हें जेल जाने चाहिए. हमारे कई लीडर इन्हें साथ लेकर नहीं चल पड़े, यह ध्यान रखना होगा.
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि अगर कार्यकर्ता जिंदा है तो कांग्रेस जिंदा है. हमें कांग्रेस के लिए काम करना है. किसी व्यक्ति के लिए काम नहीं करना है. हम संस्था है, किसी के नाम पर कांग्रेस नहीं चलती, कांग्रेस के नाम पर कोई चलता है. विधायकों को कहना चाहता हूं कि आप इलेक्शन मोड में आ जाइए. हमें सीधे लोगों के पास जाना होगा. हमारी कमियां क्या हैं. यह पूछना होगा. कार्यकर्ता आप खुलकर बोलिए कि काम करिए.
रंधावा ने अफसोस जताते हुए कहा कि मुझे कहना पड़ रहा है कि मेरे पास जो भी आता है. वह यह नहीं कहता है कि कांग्रेस को कैसे आगे लेकर जाना है? नेता कहते हैं कि मुझे क्या बनाओगे? भाई, पहले कांग्रेस को बनाओ. मुझे काम करने वाले चाहिए. कोई कोटा (kota) सिस्टम नहीं चलेगा. यह इसका आदमी है, उसका आदमी है, टिकट दे दो, यह नहीं चलेगा. जो कांग्रेस का वर्कर है, जो काम करता है. उसे टिकट मिलेगा.
रंधावा ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि हमें लडाई लड़नी होगी. लड़ाई राजस्थान (Rajasthan) से लड़ी जाएगी. इसे रणभूमि बनाना होगा. आप कांग्रेसी बैठे हो. आप अपने में करंट लाइए. अभी कहेंगे कि करंट नहीं है. करंट लेकर आओ, फिर जो स्टेज पर बैठे हैं, वे डरेंगे. राहुल गांधी ने कहा था कि डरो मत, हमें छाती तानकर लड़ाई लड़नी चाहिए. रंधावा ने कहा कि सभी नेताओं से कहता हूं कि अपनी लड़ाई खत्म करें. मोदी-बीजेपी को खत्म करने की बात करिए. अगर मोदी खत्म हो गया तो देश बच जाएगा. अगर मोदी रहा तो देश बर्बाद हो जाएगा.