रतलाम . सैलाना से कांग्रेस विधायक हर्षविजय गेहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया (Media) में वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक महिला एसडीएम पर भड़कते नजर आ रहे हैं. कृषि बिल के विरोध मे विधायक ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी, लेकिन ज्ञापन सौंपने के दौरान विधायक भड़क गए.
एसडीएम खुद ज्ञापन लेने नहीं आई उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन लेने भेज दिया यही बात विधायक को नागवार गुजरी और उन्होंने कहा कि एसडीएम को बुलाओ. फिर जब एसडीएम आईं तो विधायक ने उन पर भड़ास निकाल दी. विधायक गेहलोत ने कहा- आप हमें कुछ समझते ही नहीं, मै विधायक हूं.
विधायक ने एसडीएम से कहा कि आप महिला हैं पुरुष अधिकारी होता तो कॉलर पकड़कर देता ज्ञापन. अब विधायक का यह भड़कने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Media) में तेजी से फैल रहा है. हालांकि इस मामले में विधायक की सफाई सामने नहीं आई है.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) @INCMP @INCIndia विधायक हर्ष विजय गहलोत SDM कामिनी ठाकुर को सरेआम धमकी देते हुए कह रहे हैं कि आप महिला हैं, अगर आप महिला नहीं होती तो कॉलर पकड़ कर ज्ञापन देता @ndtv @ndtvindia @GargiRawat @RajputAditi pic.twitter.com/xFamVNucH6
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 18, 2021
गौरतलब है कि बीते हफ्ते रतलाम के आलोट विधायक मनोज चांवला का पटवारी को धमकाने वाला वीडियो वायरल हुआ था अब सैलाना विधायक का वीडियो सोशल मीडिया (Media) में फैल रहा है. दोनो ही विधायक कांग्रेस के हैं. ऐसे मे बीजेपी दोनो के खिलाफ कार्रवाई कि मांग कर सकती है.
मध्य प्रदेश के रतलाम में नगर सरकार चुनने की सुगबुगाहट शुरू हो गईं है. रतलाम नगर निगम का चुनाव वर्ष 2019 में होना था मगर ऐसा हो न सका, अब इसके वर्ष 2021 में होने की संभावना है.