
मीरजापुर, 12 मार्च . कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने नगर निकाय चुनाव में विलंब को साजिश और अपराध के क्षेत्र में जीरो टॉलरेंस को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि नगर निकाय के चुनाव की घोषणा तैयारी के साथ की जानी चाहिए थी. भाजपा सरकार ने जान-बूझकर अधूरी तैयारी के साथ चुनाव की घोषणा की. इस कारण सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) को हस्तक्षेप करना पड़ा. यह भाजपा ने ठीक नहीं किया. वे मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने विंध्य दरबार आए थे. उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के साथ चरण पूजन किया और सुख-समृद्धि की कामना की.
मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के बाद मीडिया (Media) से बातचीत के दौरान प्रयागराज (Prayagraj)में सरेराहहत्या (Murder) के बावजूद अब तक अपराधियों को न पकड़े जाने पर प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, जिसकी हकीकत सामने दिख रही है. प्रयागराज (Prayagraj)में दिनदहाड़े पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया गया. इसके बावजूद सरकार के नुमाइंदों को इसकी भनक नहीं लगी. अपराधी आज भी फरार है, जो शर्मनाक है.
/गिरजा शंकर