जेकेएसएसबी के प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज निंदनीय: बलकार सिंह


जेकेएसएसबी के प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज निंदनीय: बलकार सिंह

जम्मू, 8 मार्च . ब्लैक लिस्टेड कंपनी एप्टेक को टेंडर देने का विरोध कर रहे जेकेएसएसबी के हजारों अभ्याथियों पर बुधवार (Wednesday) को डोगरा चौक जम्मू (Jammu) में लाठीचार्ज किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी के जम्मू (Jammu) के प्रभारी बलकार सिंह ने बुधवार (Wednesday) को कहा कि सरकार ब्लैक लिस्टेड कंपनी एप्टेक से आखिर क्योंकर परीक्षाएं करवा रही है. एकत्रित हुए उम्मीदवार जेकेएसएसबी द्वारा आयोजित की जाने वाली महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षा एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी से करवाने का विरोध कर रहे थे. इस दौरान पुलिस (Police) ने उन पर लाठीचार्ज किया और कईयों को हिरासत में ले लिया.

बलकार सिंह ने कहा कि विरोध प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों पर लाठीचार्ज करने की जितनी निंदा की जाये कम है. इस दौरान छात्र-छात्राओं सहित करीब एक दर्जन अभ्यर्थियों को मामूली चोटें आईं हैं. उन्होंने कहा कि जेकेएसएसबी और जेकेयूटी ने महत्वपूर्ण परीक्षा आयोजित करने के लिए एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी एप्टेक को टेंडर दिया है. उन्होंने कहा कि इस कंपनी को कई राज्यों में ब्लैकलिस्ट किया गया है और हाल ही में पिछले दो महीनों में इस ब्लैकलिस्ट की गई कंपनी ने केवीएस, एनवीएस, सीटीईटी आदि सहित कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में धांधलियां की हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जम्मू (Jammu) कश्मीर में निष्पक्ष भर्ती सुनिश्चित करने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि एप्टेक कंपनी द्वारा हाल ही में करवाई गई अधिकतर परीक्षाएं लीक हुई हैं जिनके चलते कई राज्यों में मामले दर्ज हुए हैं और कई जगह इस कंपनी के मुलाजिम भी गिरफ्तार हुए हैं.

ऐसे में अभ्यर्थियों का इस कंपनी पर विश्वास कर पाना मुश्किल है. बलकार सिंह ने उनकी मांगों को जायज़ ठहराते हुए सरकार से मांग की कि उनकी सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाये. सिंह ने कहा कि आखिर सरकार ने एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी को फिर से काम पर क्यों रखा है जो विभिन्न राज्यों में आयोजित 10 से अधिक भर्ती परीक्षाओं में धांधलियों में लिप्त थी. उन्होंने आरोप लगाया कि जेकेयूटी प्रशासन एक दागी फर्म को बचा रहा है.

/अमरीक