सहायक आबकारी आयुक्त के दफ्तर में लगी आग, कम्प्यूटर और रिकार्ड जला


रतलाम. महलवाड़ा स्थित सहायक आबकारी आयुक्त के दफ्तर में रंगपंचमी की शाम करीब पांच बजे अचानक ही आग लग गई. आग से हाल में रखा सामान धूं-धूंकर जल उठा. आगे के हाल में आग इतनी तेजी से फैली कि उसने पूरे हाल को चपेट में ले लिया. फायर बिग्रेड की दो लारियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव के अनुसार आग से रिकार्ड और कम्प्यूटर जले हैं. कितना रिकार्ड जला है यह जांच के बाद पता चलेगा.

हाल में ही विभाग का ज्यादातर सरकारी रिकार्ड अलमारियों और टेबलों पर रखा हुआ था. हाल के अंदर करीब पांच टेबले लगी थी और इनके पास ही रिकार्ड रखा हुआ था. टेबलों पर रखे सारे कम्प्यूटर और प्रिंटर जल गए. रिकार्ड भी जल गया.

इस समय मार्च का माह चल रहा है और आबकारी विभाग शराब दुकानों के ठेकों की नीलामी कर रहा है. अब तक जिले में 75 फीसदी ठेकों की नीलामी हो चुकी है. शहर को छोडक़र ज्यादातर शराब ठेके नीलाम हो चुके हैं. सूत्र बताते है कि नए और पुराने ठेकों की नीलामी का रिकार्ड भी कम्प्यूटरों में ही था. हाल में रखे पांच कम्प्यूटर, प्रिंटर जल जाने से उस रिकार्ड पर भी असर आना तय है. आग लगने के दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद थे.