भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने ग्रामीणों संग किया प्रदर्शन

Communist Party of India demonstrated with the villagers

मेदिनीनगर, 14 मार्च . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नौडीहा बाजार अंचल के कुहकू कला ग्राम में अवैध तरीके से ली गयी लीज के खिलाफ उपायुक्त के समक्ष प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें लीज को रद्द करने और पत्थर माफिया द्वारा नौडीहा बाजार थाना प्रभारी की उपस्थिति में गरीबों के घर पर जेसीबी मशीन चला कर उनके घर और अनाज को बर्बाद किया गया उस पर कार्रवाई की मांग की गयी.

मौके पर भाकपा जिला सचिव ने कहा कि उक्त खाता प्लॉट की जमीन पर मुकदमा चल रहा है इसके बावजूद बिना जांच किए लीज दे देना उल्लंघन है. अगर लीज नहीं रद्द की गयी तो दो दिन के बाद आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी गई है. मौके पर पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह, पार्टी नेता कृष्ण मुरारी दुबे, नगर सचिव सुरेश ठाकुर, नौडीहा बाजार अंचल सचिव अलख देवराम समेत कई लोग उपस्थित थे. /संजय