नववर्ष मेला को लेकर समिति ने की बैठक

बैठक में मुकेश शर्मा मीडिया (Media)  प्रमुख, बालकिशन अग्रवाल, राजीव पाठक,

मथुरा (Mathura) , 12 मार्च . नवसंवर्त्स चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत् 2080 तदनुसार 22 मार्च की पूर्व संध्या पर 21 मार्च को आयोजित विशाल नववर्ष मेला के अवसर पर छात्र-छात्राओं, बहनों और महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं 19 एवं 21 मार्च को सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर मथुरा (Mathura) एवं सेठ बीएन पोद्दार इण्टर कॉलेज में होगी, जिसको लेकर रविवार (Sunday) शाम नववर्ष मेला समिति प्रतियोगिता विभाग की सरस्वती मंदिर दीनदयाल नगर में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है.

प्रतियोगिताएं भारतीय सभ्यता व संस्कृति से ओत-प्रोत होगी. प्रतियोगिताओं के पंजीकरण फार्म सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर विद्यालयों से प्राप्त होंगे. मेला महामंत्री ने बताया कि प्रतियोगिता विभाग प्रभारी मेला मंत्री डॉ दीपा अग्रवाल रहेंगी. प्रतियोगिता संयोजक हरवीर सिंह, सह संयोजक बालकिशन अग्रवाल, दीपेश श्रीवास्तव एवं राजीव पाठक होंगे. बैठक में मुकेश शर्मा मीडिया (Media) प्रमुख, बालकिशन अग्रवाल, राजीव पाठक, रंजन चूरामणि, यतेंद्र सिंह, फूलचंद्र शर्मा, वृषभान गोस्वामी, सुशील कुमार शर्मा, ब्रजनंदन सिंह, सोमकुमार लवानियां, अनुराग मिश्र, रविंद्र प्रताप सिंह, निखिल भारद्वाज, सुरेश कुमार उपस्थित रहे.

/महेश