जांजगीर : जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आकर ग्रामीण व आमजन कलेक्टर को बेझिझक बता रहें अपनी समस्याएं

Villagers and common people coming from different remote
Villagers and common people coming from different remote
Villagers and common people coming from different remote
Villagers and common people coming from different remote
Villagers and common people coming from different remote
Villagers and common people coming from different remote
Villagers and common people coming from different remote
Villagers and common people coming from different remote
Villagers and common people coming from different remote

कोरबा (Korba) /जांजगीर-चांपा 13 मार्च . कलेक्टर (Collector) सु ऋचा प्रकाश चौधरी ने सोमवार (Monday) को अपने कार्यालय कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए आम नागरिकों की विभिन्न शिकायत, समस्या एवं मांग से संबंधित प्राप्त विभिन्न आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुना. जनदर्शन में आए ग्रामीण व आमजन कलेक्टर (Collector) के सामने अपनी मांग व समस्याओं से जुड़े आवेदन को बेझिझक रख रहें है. कलेक्टर (Collector) ने प्राप्त सभी आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं.

जनदर्शन में पामगढ़ तहसील के कृपाराम सूर्यवंशी द्वारा कब्जा हटाने की मांग, ग्राम कुरदा निवासी अशोक सिदार, कृष्णकुमार, परमेश्वर द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारी व्यक्तियों के द्वारा अपने निजी मकानों के सामने गंदा पानी बहाने की शिकायत, ग्राम मेहंदी निवासी चित्र कुमार खूंटे के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत लोडिंग वाहन खरीदने हेतु बैंक (Bank) से लोन उपलब्ध कराने, तहसील अकलतरा के ग्राम सुवरमाल निवासी लीलाबाई द्वारा पट्टा दिलाने, अर्जुन खण्डेय द्वारा पट्टा दिलाने, ग्राम मिसदा निवासी गोसाराम द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण और कर्मचारी नियुक्त करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर कलेक्टर (Collector) द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य आवेदको द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय करने, सड़क मरम्मत, मुआवजा राशि दिलाने, भूमि सीमांकन, नामांतरण, पट्टा दिलाने संबंधी कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए. कलेक्टर (Collector) ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये.

/ हरिश तिवारी