झुंझुनूं . शौर्य चक्र विजेता पिलानी के कर्नल राजेन्द्र सिंह कड़वासरा का लेह में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया. उनका मंगलवार शाम पैतृक गांव ढंढारिया में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. होली का अवकाश होने के बावजूद कड़वासरा की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. कर्नल कड़वासरा सोमवार को लेह में आर्मी के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इसी दौरान हार्ट अटैक आने पर उन्हें आर्मी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. उनकी पार्थिव देह मंगलवार दोपहर पिलानी पहुंची. वहां लोगों ने उनकी पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित किए. भारतीय सेना तथा पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कर्नल राजेन्द्र सिंह के 12 साल के बेटे पूर्व कुमार कड़वासरा ने मुखाग्नि दी.